भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और भारतीय टीम इस वक्त जीत से 152 रन दूर है। भारतीय टीम को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है। जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने झटके 5 विकेट
भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए अश्विन ने मात्र 51 रन देकर पांच सफलता हासिल की। अश्विन का सीरीज में यह पहला पांच विकेट था।