Saturday, July 27, 2024
HomeHindi Newsहैदराबाद टेस्ट मैच में भारत ने बनाई मजबूत पकड़, शतक के करीब...

हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत ने बनाई मजबूत पकड़, शतक के करीब पहुंचे रविंद्र जडेजा

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और भारत ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम की कुल बढ़त 175 रनों की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा नाबाद 81 और अक्षर पटेल 35 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

हैदराबाद टेस्ट मैच के दोनों दिन रहे भारतीय टीम के नाम

हैदराबाद टेस्ट मैच की बात की जाए तो अब तक दो दिनों का खेल खत्म हो गया है और दोनों दिन भारत के नाम रहे हैं। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा तो यशस्वी जायसवाल ने अटैकिंग बल्लेबाजी की। तो दूसरे दिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। इस तरह से हैदराबाद टेस्ट मैच में पूरी तरह से पकड़ भारतीय टीम की मजबूत हो गई है।

शतक से चुके यशस्वी और केएल राहुल

भारतीय टीम की बात की जाए तो आज दूसरे दिन यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल अपना शतक पूरा कर सकते थे लेकिन दोनों ही खिलाड़ी शतक पूरा नहीं कर सके। यशस्वी जायसवाल ने 80 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल 86 रन बनाकर आउट हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments