आईपीएल 2024 का रोमांच हर दिन हर मुकाबले के साथ बढ़ता जा रहा है। आईपीएल के 13 मुकाबला अब तक खेले जा चुके हैं और इन 13 मुकाबले में लगभग सभी टीमों ने मुकाबले गवा दिए हैं सिर्फ एक कोलकाता नाइट राइडर और राजस्थान रॉयल्स ही टीम ऐसी है जिसने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबले में जीत हासिल की है।
यानी अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो चेन्नई ने भी मुकाबला गवा दिया है। दिल्ली कैपिटल की टीम के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब कोलकाता और राजस्थान की टीम अभी तक आईपीएल में अपराजेय रही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दो बार मुकाबला हारने के करीब आई है लेकिन टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तो पूरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हार चुकी थी लेकिन हर्षित राणा ने टीम को जीत दिला दी।