Saturday, July 27, 2024
HomeHindi NewsChhattisgarh Newsछत्तीसगढ़ के स्टेशनों में सुविधा विस्तार और परियोजनाओं से मिलेगा रोजगार :...

छत्तीसगढ़ के स्टेशनों में सुविधा विस्तार और परियोजनाओं से मिलेगा रोजगार : सीएम साय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए देश के लिए 85 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक लागत की लगभग छह हजार छोटी-बड़ी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। रायपुर में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म एक पर हुए लगभग 670 से अधिक रेलवे स्टेशनों और अन्य स्थानों से भी वीडियो कॉफ्रेसिंग द्वारा लोग शामिल हुए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्थानीय कार्यक्रम में रायपुर मंडल की रेल विकास परियोजनाओं के शिलालेखों से पर्दा हटाकर औपचारिक अनावरण किया। विष्णुदेव साय ने कहा कि आज का दिन देश ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए भी ऐतिहासिक है। 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेल परियोजनाओं के लिए साय ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के बेहतर अवसर मिलेंगे।
सीएम ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के 32 स्टेशनों में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत बिक्री केन्द्रों का शुभारंभ करने और जांजगीर-नैला तथा पेंड्रा रोड स्टेशन पर जन औषधि केन्द्र खोला गया है। अब विकास की नए सोपान गढ़े जाएंगे जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को भी बेहतर अवसर मिलेंगे।
छग को मिली ये सौगात
छत्तीसगढ़ में भी 150 करोड़ रूपये की 43 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है। 124 करोड़ रूपये की लागत वाली 40 परियोजनाओं का लोकार्पण और 125 करोड़ रूपये की लागत वाली 3 परियोजनाओं की आधार शिला रखी। छत्तीसगढ़ में वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट योजना के तहत रायपुर रेल मंडल के रायपुर, मांढर, मंदिर हसौद, तिल्दा-नेवरा, सरोना और उरकुरा रेलवे स्टेशनों सहित राज्य के 18 स्टेशनों पर 34 स्टॉलों का लोकार्पण किया गया। जांजगीर-नैला और पेंड्रा रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केन्द्र, दुर्ग कोचिंग डिपो में पीटलाइन का उन्नयन, बिलासपुर में रेल कोच रेस्टोरेंट का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री ने किया। मोदी ने बिलासपुर में वन्दे भारत मेंटनेंस डिपो, भिलाई में मेमू कार शैड विस्तार, अंबिकापुर मे नई पीटलाईन निर्माण का शिलान्यास भी किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments