More
    HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा में जुटे देशभर के चेयरमैन व सदस्य.. सीएम ने दिया सहयोग...

    हरियाणा में जुटे देशभर के चेयरमैन व सदस्य.. सीएम ने दिया सहयोग और प्रोत्साहन : नवराज संधू

    हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण ने सभी राज्यों की पुलिस शिकायत प्राधिकरणों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती नवराज संधू ने प्राधिकरण के गठन और कार्यों पर कहा कि आज के इस सम्मेलन में देश के अलग-अलग राज्यों से प्राधिकरणों के चेयरमैन और सदस्यों ने भाग लिया है। पुलिस प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को किस प्रकार बेहतर किया जा सके, इस पर विस्तार से चर्चा की गई है

    अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर कार्य किया
    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्राधिकरण को पूरा सहयोग व प्रोत्साहन दिया गया है। इसके कारण ही प्राधिकरण अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर कार्य कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण ने जनता में जागरूकता लाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं और प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments