Saturday, July 27, 2024
HomeHindi NewsChhattisgarh Newsयूपी का बुलडोजर छत्तीसगढ़ ले आओ.. महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों पर...

यूपी का बुलडोजर छत्तीसगढ़ ले आओ.. महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों पर चलवाओ

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन आज महादेव सट्टा एप का मुद्दा जमकर गूंजा। भाजपा विधायक रिकेश सेन, राजेश मूणत ने मामले के दोषियों पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया। विधायक धर्मजीत सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि गृहमंत्री विजय शर्मा को उत्तर प्रदेश जाकर योगीजी से बुलडोजर कार्रवाई की जानकारी लेनी चाहिए। चार-पांच लोगों का घर बुलडोजर से गिरवाइए तो सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने यह भी कह दिया कि कितना नियम कायदों में चलोगे। छत्तीसगढ़ में भी अब बुलडोजर टाइप कार्रवाई की जरूरत है। गृहमंत्री ने बताया कि इस मामले में 400 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। किसी भी दोषियों को बचाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

आरोपी और बाराती खुलेआम घूम रहे
भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कहा कि राजनीतिक दल के अलग-अलग नेताओं के पास महादेव आईडी है लेकिन 90 छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर मुचलका कर छोड़ दिया गया। आरोप हैं कि तत्कालीन मुख्यमंत्री का भी इनको संरक्षण था। उन्होंने कहा कि महादेव ऐप के सौरभ चंद्राकर की शादी में जो अफसर और लोग बाराती बने थे, उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गृह मंत्री ने कहा बारातियों की लिस्टिंग हो रही है, जबकि नेशनल मीडिया में सारी लिस्ट आ चुकी थी। महादेव ऐप के सभी आरोपी और बाराती आज भी भिलाई में खुलेआम घूम रहे हैं। एडिशनल एसपी, एसपी और आईजी ने प्रोटेक्शन मनी ली, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments