शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले ही जेल में हैं और उन्हें जमानत भी नहीं मिली है। ऐसे में अब दो नाम और इस मामले में सामने आए हैं। ये नाम हैं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज के। बताया गया कि केजरीवाल ने खुद इनके नाम अदालत में लिए हैं कि विजय नायर इन दोनों के संपर्क में था। बहरहाल अब भाजपा को आप को घेरने का मौका मिल गया है।
पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं केजरीवाल
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अपने लिए कट्टर ईमानदार शब्द का इस्तेमाल करने वाले अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल भेज दिए गए हैं। भाजपा ने उन्हें नहीं भेजा, बल्कि कोर्ट ने भेजा है। कट्टर ईमानदार होने के बाद भी वे अपना मोबाइल नहीं दे सके और जो मोबाइल उन्होंने दिया, उसका पासवर्ड उन्हें याद नहीं है। मनोज तिवारी ने कहा कि जब कोर्ट में इनके द्वारा ईडी को गुमराह करने और असहयोगात्मक व्यवहार की बात आई तो इन्होंने कहा कि विजय नायर, आतिशी और सौरभ भारद्वाज के संपर्क में था। हमने 2 दिन पहले जो कहा था कि आप में अंदरूनी सत्ता संघर्ष चल रहा है और इसका खुलासा अरविंद केजरीवाल ने कर दिया है। आतिशी और सौरभ भारद्वाज शायद पद नहीं छोडऩा चाह रहे हैं और अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, इसलिए आतिशी और सौरभ भारद्वाज का किंगपिन ने नाम ले लिया।