न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच क्राइस्टचर्च के मैदान पर चौथा T20 मुकाबला खेला गया। इस चौथे T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की T20 श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के टीम लगातार मुकाबला जीत रही है वहीं पाकिस्तान की टीम का इस वक्त बुरा हाल हो रखा है।
पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा था पाकिस्तान की टीम की ओर से उप कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंद में 90 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत पाकिस्तान एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के तीन विकेट एक वक्त पर 20 रनों पर गिर गए थे। पाकिस्तान की टीम के कप्तान शहीन अफ़रीदी ने शुरुआती तीनों विकेट झटककर पाकिस्तान की जीत की उम्मीद जगा दी थी। लेकिन उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और डेरेल मिचेल की शानदार 139 रनों की साझेदारी ने न्यूजीलैंड की टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से मिचेल ने 44 गेंद में 72 और फिलिप्स ने 70 रनों की पारी खेली।