More
    HomeHindi NewsEntertainmentदशरथ बनेंगे अमिताभ, रणबीर होंगे राम.. नई फिल्म 'रामायण' पर यह है...

    दशरथ बनेंगे अमिताभ, रणबीर होंगे राम.. नई फिल्म ‘रामायण’ पर यह है अपडेट

    दर्शकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। आदिपुरुष के बाद दो साल में दूसरा अवसर है, जब रामायण पर फिल्म बन रही है। दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी रामायण नाम की फिल्म बनान वाले हैं। इस फिल्म में दशरथ का रोल अमिताभ बच्चन करने वाले हैं। फिल्म का बजट 350 करोड़ है। हालांकि अभी दशरथ के रोल के लिए अमिताभ ने हामी नहीं भरी है। फिल्म रामायण पर ही बेस्ड होगी, जिसे नए तरीके से दिखाया जा सकता है।
    रणबीर बनेंगे राम, सीता बनेंगी पल्लवी
    फिल्म में रणबीर कपूर इस फिल्म में राम का रोल निभाने वाले हैं। सीता के रोल में साउथ की अभिनेत्री साई पल्लवी होंगी, तो रावण के रोल में केजीएफ फेम यश, हनुमान के रोल में सनी देओल का नाम सामने आ रह है। रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा बन सकती हैं। लारा दत्ता कैकेयी के रोल में दिख सकती हैं। हालांकि अभी अधिकृत घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में अभी दर्शकों को इंतजार करना होगा। जिस तरह आदिपुरुष पर बवाल हुआ था, ऐसे में लोकआस्था के प्रश्र पर निर्देशक को संभलकर फिल्म बनानी होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments