दिल्ली में मुनक नहर का बांध टूटने से दोहरी आपदा आन पड़ी है। एक तो इससे जेजे कॉलोनी पूरी तरह से जलमग्र हो गई है, तो अब आधे से अधिक इलाकों में जलापूर्ति पर संकट गहरा गया है। 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांस को यही से पानी सप्लाई होता था, लेकिन 3 दिन दिन से 30 विधानसभा क्षेत्रों में पानी ही नहीं आया। दिल्ली को हरियाणा से रोजाना 1012 क्यूसेक पानी मिलता है।
मुनक नहर टूटने से दोहरी आपदा.. जलभराव के साथ जलसंकट भी
RELATED ARTICLES


