More
    HomeHindi NewsHaryanaINDI जमात का ढोल फट गया, रोना-धोना शुरू : महेंद्रगढ़ में बोले...

    INDI जमात का ढोल फट गया, रोना-धोना शुरू : महेंद्रगढ़ में बोले पीएम मोदी

    हरियाणा के महेंद्रगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता इंडी जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है। 5 चरणों में ही इंडी जमात का ढोल फट गया है। तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया। चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है, वैसा क्यों करता है? उन्होंने तय करना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए। इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई वोट डालेगा क्या? इनकी सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments