More
    HomeHindi NewsHaryanaसबको मालूम है कौन बनाएगा देश को सुरक्षित-समृद्ध.. शाह और योगी ने...

    सबको मालूम है कौन बनाएगा देश को सुरक्षित-समृद्ध.. शाह और योगी ने की चुनावी सभाएं

    हरियाणा के करनाल में सभा करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर आप एक मिनट के लिए सोच लें कि इंडी गठबंधन को बहुमत मिला तो उनका पीएम कौन होगा? क्या शरद पवार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल या राहुल गांधी बन सकते हैं? इनके पास न ही नेता और न ही नीति है। मैं जहां भी जाता हूं वहां पर एक ही नारा मिलता है वह है मोदी-मोदी। सबको मालूम है कि देश को विकसित, सुरक्षित-समृद्ध और आत्मनिर्भर सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी ही बना सकते हैं।

    आज भारत यशस्वी बन रहा है

    वहीं हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत यशस्वी बन रहा है। भारत का दुनिया के अंदर सम्मान बढ़ रहा है। आपने पीएम मोदी को चुना था इसलिए आतंकवाद, नक्सलवाद और अराजकता की समस्या का समाधान हुआ है। आज कोई भी भारत पर गौरव का अनुभव करता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments