बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपने लुक से अक्सर कहर ढाती रहती है। 48 की उम्र में भी एक्ट्रेस की बोल्ड फिटनेस बॉलिवुड में तहलका मचा देती है। वहीँ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस दिखाने का कोई मौका भी नहीं छोड़ती है। अब अमीषा पटेल का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अमीषा के फिगर को देख हर कोई हैरान हो गया है।
वाइट टॉप में लगी बेहद हॉट
अमीषा पटेल का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अमीषा ने वाइट टॉप पहना हुआ है। इस टॉप में अमीषा का फिगर अलग ही फ्लॉन्ट हो रहा है। वहीँ अमीषा का लुक भी कहर ढा रहा है। अमीषा की इस फिटनेस को जिसने भी देखा उसका मुँह खुला रह गया।वहीँ अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/reel/C5iiO6vs_4_/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
यूजर्स के आये रिएक्शन
अमीषा पटेल के इस वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ। तो एक ने कहा “बेहद सुन्दर”तो अन्य यूजर ने कहा कि”कोई अमीषा की असली उम्र बता दो” इसी तरह और भी कई रिएक्शंस सामने आते रहे।