More
    HomeHindi NewsDelhi Newsमेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स जल्द.. लालकिले से ऑपरेशन सिंदूर पर यह...

    मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स जल्द.. लालकिले से ऑपरेशन सिंदूर पर यह बोले मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री का विचार चालू हुआ था। जो सेमीकडक्टर पूरी दुनिया की ताकत बन गया है। 50-60 साल वे फाइल लटक गई, अटक गई, भटक गई। सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई। पीएम ने कहा कि हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। यही वजह है कि इस साल के अंत तक भारत में लोगों द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे।

    दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी मुख्यालयों को मिट्टी में मिलाया

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सलाम करने का अवसर मिला है। हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमापार से आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्लेआम किया, धर्म पूछकर लोगों को मारा गया, उससे पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। हमारी सेना ने वो करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ था। दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी मुख्यालयों को मिट्टी में मिला दिया।

    परमाणु बम की धमकियों को अब हम सहने वाले

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने कहा कि हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है। अब हमने एक न्यू नॉर्मल प्रस्थापित किया है। आतंक को और आतंकियों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे। पाकिस्तान को संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments