More
    HomeHindi NewsEntertainmentमैं बचपन से…. अब मीडिया से उलझी पूनम पांडे,दे दिया ऐसा जवाब

    मैं बचपन से…. अब मीडिया से उलझी पूनम पांडे,दे दिया ऐसा जवाब

    बॉलीवुड की मोस्ट कंट्रोवर्सियल हसीनाओ में शुमार हो चुकी पूनम पाण्डे अब मीडिया भी उलझने लगी हैं। कुछ ही दिनों पहले अपनी मौत की झूठी अफवाह फैलाने का मामला अब पूनम का पीछे नहीं छोड़ रहा है। पूनम को सोशल मीडिया से लेकर मीडिया हर जगह निशाना बनाया जा रहा है। वहीँ अब इन सवालो के जवाब देते हुए पूनम का गुस्सा भी जमकर फूट रहा है।

    https://www.instagram.com/reel/C3ppQXvSXNl/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

    इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे पूनम पांडे मीडिया से उलझती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में जब मीडिया ने पूनम की मौत की झूठी अफवाह को लेकर सवाल किया तो वह भड़क उठी।

    पूनम पांडे मीडिया को जवाब देते हुए नजर आ रही हैं। पूनम ने कहा कि उन्होंने यह सब कुछ एक जागरूकता के लिए किया था। पूनम ने यह भी कहा कि मैंने यह फेमस होने के लिए नहीं किया था क्योंकि मैं बचपन से ही फेमस हूँ। पूनम का यह जवाब अब जमकर वायरल हो रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments