More
    HomeHindi NewsBusinessRBI के एक्शन का रिएक्शन,शेयर बाजार में धड़ाम हुआ Paytm

    RBI के एक्शन का रिएक्शन,शेयर बाजार में धड़ाम हुआ Paytm

    ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली देश की जानी मानी कंपनी पेटीएम को तगड़ा झटका लगा है। आरबीआई के एक्शन के बाद जो रिएक्शन सामने आया उसमे पेटीएम को भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार को बजट वाले दिन स्टॉक मार्किट खुलने के साथ ही पेटीएम के शेयर धड़ाम हो गया, इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट है।

    बता दें बीते कारोबारी दिन केंद्रीय बैंक ने Paytm Payment Bank की बैंकिंग सेवाओं पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट का अंदेशा पहले से जताया जा रहा था.वहीँ मार्केट के ओपन होते ही ये नतीजे भी सामने आ गए।

    52 वीक का हाई लेवल 998.30 रुपये

    Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 609 रुपये के लेबल पर खुला, खुलते के साथ ही इस शेयर की कीमत में 152.20 रुपये की कमी आ गई और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेश Paytm MCap घटकर 38680 करोड़ रुपये रह गया। बता दें कि पेटीएम के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 998.30 रुपये है.

    आरबीआई ने लगाया है बैन

    आपको बता दें पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई का जिक्र करें, तो बुधवार को केंद्रीय बैंक ने आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है. यानी अब PPBL के साथ कोई नया ग्राहक नहीं जुड़ सकेगा, इसके अलावा आरबीआई (RBI) ने ये आदेश भी जारी किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट टॉप-अप स्वीकार नहीं किए जाएंगे,

    क्यों कैसा गया पेटीएम के खिलाफ शिकंजा

    दरअसल रिजर्व बैंक की ओर से Paytm Payment Bank पर लिए गए इस एक्शन के संबंध में कहा गया है कि एक ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर्स के द्वारा सत्यापित रिपोर्ट के बाद पेटीएम की बैंकिंग सर्विस में गैर अनुपालन और मैटेरियल सुपरवाइजरी चिंताएं उजागर हुई हैं. इस सबके बीच ये फैसला लिया गया है और आदेश के तहत नए ग्राहक जोड़ने पर बैन के साथ ही आगामी 29 फरवरी 2024 के बाद से मौजूदा ग्राहकों के अकाउंट्स में भी ट्रांजैक्शंस पर रोक लगा दी गई है.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments