भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने कहा, अखिलेश यादव खुद संगम गए थे और डुबकी लगाई थी। उन्होंने पूरे देश को एक संदेश दिया और अपनी आस्था जताई। आज उसी कुंभ का अपमान कर रहे हैं। सालों से आस्था है कि गंगा जल कभी प्रदूषित नहीं होती। उसको अखिलेश प्रदूषित कह रहे हैं। वे गंगा मैया की आलोचना कर रहे हैं।
अखिलेश ने खुद किया था संगम में स्नान.. बीजेपी बोली-अब कर रहे गंगा मैया का अपमान
RELATED ARTICLES