More
    HomeHindi NewsBihar Newsभारत बंद के दौरान एसडीओ पर लाठीचार्ज.. देखें VIDEO, आखिर कैसे हो गई...

    भारत बंद के दौरान एसडीओ पर लाठीचार्ज.. देखें VIDEO, आखिर कैसे हो गई गफलत

    एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। कई राज्यों के शहरों में भारत बंद का असर देखा जा रहा है। बिहार के पटना में भी प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। इस दौरान एक अजीब घटना हो गई। दरअसल व्यवस्था में जुटे एसडीओ श्रीकांत खांडेकर एक गाड़ी से लाउडस्पीकर हटवा रहे थे, कि तभी एक पुलिस वाला आया और उन पर ही लाठी भांज दी। इससे एसडीएम सकपका गए। उन्होंने कहा कि अरे मैं एसडीओ हूं। इतने में बाकी पुलिसवाले भी उस पुलिस कर्मी को साइड में ले गए और उसकी लानत-मलानत की।

    एसडीएम से मांगी माफी

    इस घटना के बाद जब पुलिसवाले को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने भी कहा सारी! साहब। एसडीओ साहब का गुस्सा भी शांत हुआ, लेकिन पुलिसवाले की घिघ्घी बंध गई। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। एक यूजर नरेंद्र नाथ मिश्रा ने इसका वीडियो एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। उनका दावा है कि भारत बंद के दौरान पटना में लाठीचार्ज हुआ तो पुलिस वालों ने गलती से एसडीएम को ही लाठी मार दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments