More
    HomeHindi NewsEntertainmentशाहरुख़ खान के न्यू लुक ने मचाया तहलका,लेकिन मुँह छिपाने पर हो...

    शाहरुख़ खान के न्यू लुक ने मचाया तहलका,लेकिन मुँह छिपाने पर हो गए किंग खान ट्रोल

    बॉलीवुड की दुनिया के किंग खान यानि कि शाहरुख़ ने बीते साल २०२३ में बड़े परदे पर खूब धमाल मचाया . हालही में शाहरुख़ की फिल्म डंकी ने सिनेमा घरो में ताबड़तोड़ कमाई की थी .लेकिन अब शाहरुख़ खान अपनी फिल्मो की वजह से नहीं बल्कि अपने न्यू लुक को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं .शाहरुख़ खान का यह न्यू लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है .

    सोशल मीडिया में शाहरुख़ खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है .इस वीडियो में शाहरुख़ खान ने हुड में नजर आ रहे हैं .वहीं शाहरुख़ का चेहरा छिपा हुआ है .ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने किंग खान को भी नहीं छोड़ा और मुँह छिपाने की वजह से जमकर ट्रोल कर दिया .

    https://www.instagram.com/reel/C2KxqNSuM4e/?utm_source=ig_web_copy_link

    क्या बोले यूजर्स ?

    शाहरुख़ खान के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है .एक यूजर ने कहा कि “मुँह छिपाने वाला काम ही क्यों करते हो” एक अन्य यूजर ने कहा कि “मेकअप नहीं किया होगा” वहीँ एक और यूजर ने कहा “मुँह काला करवा के जा रहा है क्या ” इसी तरह कई कमेंट्स सामने आते रहे और लोग शाहरुख़ खान को जमकर ट्रोल करते गए .

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments