युवराज सिंह का बड़ा बयान, बोले – रिषभ पंत में दिखती है ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक खिलाड़ी की झलक
मौजूदा समय में टीम इंडिया में कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें आने वाले समय में भारत का कप्तान देखा जा रहा है। वहीं अगर बात टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की करें तो उनका नाम भी आने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल है और इसकी पुष्टि युवराज सिंह ने भी कर दी है। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने रिषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि रिषभ पंत जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं वह आने वाले कुछ सालों में भारत के कप्तान भी बन सकते हैं क्योंकि उनमें टीम को संभालने की क्षमता है। इसके साथ ही युवराज ने कहा जिस तरह पंत बल्लेबाजी करते हैं मुझे उनमें एडम गिलक्रिस्ट की झलक भी दिखती है।
युवराज सिंह ने अपने बयान में कहा – रिषभ पंत जिस तरह टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी कर रहे हैं वह बिल्कुल ग्लीचरिस्ट की तरह लगते हैं क्योंकि जब गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते थे तो वह तेज़ बल्लेबाजी करते थे और नंबर 6 पर आकर भी शतक बनाकर टीम को जीत दिलाते थे। अब रिषभ पंत भी भारत के लिए कुछ वैसा ही कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में पंत टेस्ट क्रिकेट का भी शानदार बल्लेबाज बनेगा। टेस्ट क्रिकेट खेलना और वनडे खेलना इसमें काफी अंतर् है लेकिन पंत में क्षमता है कि वह टेस्ट में भी बड़े शतक बना सकते हैं।
रिषभ पंत को लेकर युवराज सिंह ने अपने बयान में कहा – रिषभ पंत युवा बल्लेबाज है और इस समय उनकी गिनती खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है। मुझे लगता है कि तरह क्रिकेट खेलते रहे तो वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब उन्हें टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया जाएगा लेकिन अभी इसके बारे कहना जल्दी भी होगा क्योंकि अभी उन्हें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है और वह हर दिन कुछ नया सीख भी रहे है। पंत ने धोनी से बहुत कुछ सीखा है और अब उनके काम भी आ रहा है। पंत के पास कोहली की कप्तानी में खुद को साबित करने का मौका था और उन्होंने विदेशों में जाकर रन भी बनाए। ऐसे में मुझे लगता है कि अगले कुछ सालों तक रिषभ पंत भारत के कप्तान बनाए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि युवराज सिंह के आलावा भी कई बार भारत के कुछ पूर्व खिलाड़ी बोल चुके हैं कि वह पंत को भारत का अगला कप्तान मानते हैं।आईपीएल 2021 में भी जब दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण बाहर हुए तो रिषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया हालांकि उस समय दिल्ली में शिखर धवन, स्टीव स्मिथ और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने पंत पर भरोसा जताया और पंत ने भी किसी को निराश नहीं होने दिया। आईपीएल 2021 में अबतक दिल्ली कैपिटल्स पंत की कप्तानी में 8 में 6 मुकाबले जीत चुकी है। अब आईपीएल 2021 के अगले मुकाबले 19 सितंबर से UAE में खेले जाएंगे।