इस मैच की वजह से 15 दिन तक सो नहीं पाए थे युवराज सिंह
Liberal Sports Desk : भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह 2011 विश्व कप 2007 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह गेंदों में छह छक्के मारने वाले युवराज सिंह ने उस मैच के बारे में बताया था जब उन्हें इंग्लैंड के दिमित्री मेसकोरेनहास ने 5 छक्के एक ओवर में लगा दिए थे वह मैच 2007 में ओवल के मैदान पर खेला गया था जिसके बाद युवराज ने बताया था कि उन्हें 15 दिनों तक चैन से नींद नहीं आई थी।
युवराज सिंह ने एक टीवी शो के दौरान उस मैच के बारे में बातचीत करते हुए बताया था कि जब मुझे दिमित्री मेसकोरेनहास ने ओवल के मैदान पर 6 गेंदों में 5 छक्के मार दिए थे तो उसके बाद मुझे 15 दिनों तक चैन से नींद नहीं आई थी। पता नहीं राहुल द्रविड़ ने मुझे आखिरी ओवर क्यों दे दिया था मुझे खुशी है कि मेसकोरेनहास ने मुझे छह गेंदों पर छह छक्के नहीं लगाए थे लेकिन उसके बाद मुझे नींद नहीं आती थी लोगों के मेरे पास फोन और मैसेज ऐसे आते थे यह सब दिल तोड़ने वाले थे।
इसी सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर बदला भी ले लिया थ युवराज सिंह ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप के दौरान दो महत्वपूर्ण पारी खेली थी और वह दोनों महत्वपूर्ण पारी ऐसे समय पर आई थी जब भारतीय टीम पूरी तरह से फंस चुकी थी