यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन,ट्विटर पर हुआ ट्रेंड

देशभर में जहां भारतीय जनता पार्टी और समाज के अलग-अलग तबके के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।जहां एक दिन में सर्वाधिक कोरोना टीकाकरण का देश ने रिकॉर्ड बनाया, भाजपा नेताओं द्वारा बेसहारा लोगों की सेवा की गई समर्पण ही सेवा अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण का भी रिकॉर्ड बनाया गया । तो वहीं इस अवसर पर यूथ कांग्रेस ने भी देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन जोरों शोरों से साथ मनाया लेकिन इसे पीएम के जन्म दिवस के तौर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में देशभर में यूथ कांग्रेस ने 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना कर भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जमकर हमला किया। इस दौरान देशभर के अलग-अलग स्थानों पर यूथ कांग्रेस के द्वारा मार्च निकालकर प्रदर्शन किए गए तो कहीं पर यूथ कांग्रेस के नेताओं ने पकौड़े तल राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया।

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने राष्ट्रीय रोजगार दिवस के अवसर पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण ही जनता बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रही है श्रीनिवास ने कहा कि पीएम मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बेरोजगारी के खिलाफ क्रांति हुई है जहाँ चाचा नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है तो भारत को बेरोजगार बनाने वाले पीएम मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय रोजगार दिवस के तौर पर मनाया गया है।

राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस सोशल मीडिया पर भी जमकर छाया रहा ट्विटर में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस टॉप ट्रेंडिंग पर भी रहा जिसमें 30 लाख से ज्यादा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस हैशटैग पर ट्वीट किए गए।

MUST READ