बटन लगाकर और कॉलर नीचे करके कोहली से पहले जैसी वाइब नहीं आ रही, ट्वीट करके युवा खिलाड़ी हो रहा ट्रोल

Liberal Sports Desk : विराट कोहली को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोग विराट कोहली के खराब फॉर्म और गिरते औसत को लेकर बात कर रहे हैं तो कुछ लोग विराट कोहली की कप्तानी की बात कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग विराट कोहली को लेकर किए गए ट्वीट के बाद खुद जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली पहली ही गेंद पर शून्य पर एंडरसन का शिकार बन गए थे। वही लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने 42 रन बनाए। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने विराट कोहली को लेकर ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने उन्हें ही ट्रोल कर डाला।

रियान पराग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” बटन लगाकर और कॉलर नीचे करके….. विराट कोहली से पहले जैसी वाइब नहीं आ रही है।

रियान पराग के द्वारा किए गए ट्वीट के बाद लोगों का गुस्सा रियान पराग के ऊपर फूटता हुआ दिखाई दिया। और लोगों ने कई तरह के ट्वीट उन्हें लेकर किए।

आपको बता दें रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और पिछले कुछ समय में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन भी किया है। विराट कोहली ने भी कई बार रियान पराग के प्रदर्शन की तारीफ भी की है।

MUST READ