बिना IIT और IIM किये Google में मिली नौकरी,ज्योतिका की सैलरी जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

देश के आईआईटी और आईआईएम जैसे बड़े-बड़े संस्थानों से निकलने वाले स्टूडेंट लाखो की नौकरी हासिल करते हैं। लेकिन कई ऐसे भी स्टूडेंट होते जो इन संस्थानों में जाये बिना ही अपनी प्रतिभा की दम पर हर बड़ी कामयाबी को हासिल कर लेते हैं। ऐसी ही एक छात्रा है ज्योतिका भट्टी जिसने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) इलाहाबाद से पढाई कर गूगल जैसी बाई कंपनी में नौकरी हासिल की। यही नहीं अब गूगल ज्योतिका से 85 लाख रुपये का जॉब पैकेज भी कमा रही है।

ज्योतिका भट्टी वर्तमान में बेंगलुरु, कर्नाटक में Google के कार्यालय में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रही हैं। वह जुलाई 2023 में गूगल से जुड़ी हैं। ज्योतिका भट्टी ने आईआईआईटी, इलाहाबाद से आईटी में बीटेक किया है।

कामयाबी के बाद ख़ुशी की जाहिर

ज्योतिका भट्टी ने अपनी इस कामयाबी के बाद सोशल मीडिया के जरिये ख़ुशी जाहिर की है। ज्योतिका ने कहा कि गूगल, मेरे सपने सच हो गए! मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं आधिकारिक तौर पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में उल्लेखनीय Google टीम का हिस्सा बन गई हूँ! यह क्षण जादुई से कम नहीं है, और मैं अपने दोस्तों और परिवार को उनके अटूट समर्थन और निरंतर प्रेरणा के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं। Google में सबसे प्रतिभाशाली दिमागों के साथ जुड़ना एक सपने के सच होने जैसा है, और मैं सीखने, बढ़ने और अभूतपूर्व परियोजनाओं में योगदान करने के लिए असीम उत्साह से भर गई हूँ।

MUST READ