देर रात गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, यूपी चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक, तय हुई रणनीति
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब वक्त बेहद ही कम है लगभग 6 माह बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की मजबूती को लेकर रणनीति तय करने में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में गुरुवार रात गृह मंत्री अमित शाह के घर एक बैठक हुई जिस में सम्मिलित होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वहीं बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो यह बैठक के लगभग 3:30 घंटे चली जिसमें उत्तर प्रदेश चुनाव से जुड़े हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और चुनाव को लेकर मैदानी और संगठनात्मक रणनीतियां तैयार की गई।
गृह मंत्री अमित शाह के आवास में हुई इस बैठक में सूत्रों के अनुसार भाजपा आलाकमान की ओर से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विकास के मुद्दों के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण को लेकर राम मंदिर निर्माण की उपलब्धि को लेकर जनता तक पहुंचने के लिए रोड मैप तैयार करने के लिए कहा गया है।
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश में किसानों के मुद्दों को लेकर भी विशेष रूप से रणनीति बनाई गई है। आलाकमान के द्वारा निर्देशित किया गया है कि उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों में लाई गई योजनाओं को किसानों तक पहुंचाया जाए इसकी जानकारी प्रत्येक किसान तक पहुंचाई जाए। इसके साथ ही जमीनी स्तर पर पकड़ और मजबूत करने के लिए संगठन की मजबूती पर बल देने की ओर ध्यान देने के लिए कहा गया है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कॉन्ग्रेस और अब ओवैसी की पार्टी भी मैदान पर उतर चुकी हैं ऐसे में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में अपनी सत्ता काबिज करने के लिए भाजपा भी चुनावी तैयारियों में जोरों से उतर । बताया जा रहा है कि चुनावी रैलियां शुरू होते ही उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गृह मंत्री सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता हर माह उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे।