एक्स यानि ट्विटर पर कर सकेंगे वीडियो और ऑडियो कॉल
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर जल्द ही आने वाले वीडियो और ऑडियो कॉल फीचर की घोषणा की है। इससे पहले वॉट्सएप पर ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिली थी। इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप के समान ही यूजर ट्विटर पर जल्द ही इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। ट्विटर पर वॉयस और वीडियो चैट के लिए सपोर्ट है। इस फीचर से यूजर्स बिना नंबर दिए दुनिया में कहीं भी लोगों से बात कर सकेंगे।