WTC फाइनल पर न्यूजीलैंड का बल्लेबाज बोला – हमे अश्विन और जडेजा की जोड़ी से लगता है डर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड में खेला जाना है लेकिन इसी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हेनरी निकोलस का बड़ा बयान आया है और उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से पिछले साल से कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन रहा है, हमारे खिलाफ उनका पलड़ा ही भारी रहेगा और वहीं अगर भारत के स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन भी देखें तो कमाल का रहा है इसलिए हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की जोड़ी ही बनेंगी। हमारे बल्लेबाज स्पिन को उतना बेहतर नहीं खेलते जितना तेज गेंदबाजों को खेलते हैं।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और कहा – टीम इंडिया में स्पिन गेंदबाजों के आलावा कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते है और उन्होंने ऐसा ऑस्ट्रेलिया में जाकर भी कर दिखाया। भारतीय टीम में रिषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं जो कहीं भी जाकर निडर बल्लेबाजी करते हैं और उनके लिए ये मायने नहीं रखता कि मुकाबला घर में खेला जा रहा है या विदेशों में इसलिए ऋषभ पंत के खिलाफ न्यूजीलैंड को अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। वहीं निकोलस ने रविंद्र जडेजा को भी इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी खतरे की घंटी बताया। जडेजा को लेकर उन्होंने कहा – वह ऐसा गेंदबाज है जो बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं देता और बहुत जल्दी से अपना ओवर खत्म कर लेता है इसलिए उनको भी रोककर रखना होगा।
इन खिलाड़ियों के आलावा निकोलस ने टेस्ट में टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा की भी जमकर तारीफ की और बताया उनके आंकड़े इंग्लैंड में कमाल के है और जबतक वह टीम इंडिया के मिडिल आर्डर में शामिल है तबतक मुकाबला हाथों से निकालना मुश्किल काम है। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने कहा – पुजारा का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त रहा है और उनमें रन बनाने की भूख हमेशा ही देखने को मिलती है इसलिए हमारी टीम के तेज गेंदबाजों को उन्हें किसी भी हाल में जल्द आउट करना होगा नहीं तो फाइनल जीतना मुश्किल हो सकता है। इसी के साथ निकोलस ने कहा भारत ऐसी टीम है अगर आपने गलती की तो नतीजा हार में बदल जाता है।
अब देखना होगा जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच जब टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल शुरू होगा तो दोनों ही कप्तान किस खास रणनीति के साथ एक दूसरे के खिलाफ हल्ला बोलेंगे और पलड़ा किसका भारी रहेगा। हालांकि इस फाइनल से पहले भारत को अभ्यास के लिए काफी समय भी मिल जाएगा जिसके चलते फाइनल के लिए टीम की तैयारी बेहतर हो सकती है।