WTC फाइनल को लेकर कोहली ने बताया – कैसे न्यूज़ीलैंड पड़ सकती है टीम इंडिया पर भारी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है और इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारी में लगी हैं। लेकिन दोनों में से किसी एक टीम का पलड़ा भारी बताना गलत होगा क्योंकि दोनों ही टीमों ने फाइनल तक पहुंचने के लिए कई बड़ी टीमों को हराया है। फाइनल को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी दवाब में नजर आ रहे हैं और उन्होने कीवी टीम को लेकर अपना बयान भी दिया है जिसमें उन्होंने सीधे तोर पर कहा है कि हम टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड जैसी खतरनाक टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे। कोहली का मानना है कि विलियम्सन की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड को हराना हमारे लिए आसान नहीं रहेगा।
इंग्लैंड के सॉउथम्पटन में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपनी बयानबाजी कर रहे हैं और एक दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं। कोहली ने कीवी टीम की तारीफ करते हुए कहा – हम न्यूज़ीलैंड में जाकर भी टेस्ट सीरीज हारे थे इसलिए अब हम उन्हें कांटे की टक्कर देने की कोशिश करेंगे। उनके पास गेंदबाजी कमाल की है जिसमें साउथी और बोल्ट जैसे दिग्गज शामिल है और उनके खिलाफ हम अलग रणनीति बनाकर ही मैदान पर उतरेंगे। कोहली ने आगे कहा – हम पिछले 2 साल से टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे हैं और जिस तरीके से हमारी युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर खेल दिखाया उससे साफ़ दीखता है कि टीम के खिलाड़ी जीत हासिल करने के लिए तैयार हैं और कोशिश रहेगी कि कोई भी ऐसी गलती ना हो जिसके चलते फाइनल में हार का सामना करना पड़े।
वहीं कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने भी विराट सेना को लेकर अपना बयान देते हुए कहा है कि कोहली शानदार कप्तान और बल्लेबाज हैं और उनमें जीतने का जज्बा हमेशा ही देखने को मिलता है। हमारे लिए टीम इंडिया को हराना काफी मुश्किल रहेगा लेकिन टीम लंबे समय से लगातार जबरदस्त फॉर्म में है जिसके चलते दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। विलियम्सन का मानना है कि कोहली की कप्तानी में भारत जैसी खतरनाक टीम को हराना आसान काम नहीं है लेकिन अगर कोहली का विकेट हमें आसानी से मिल जाता है तो मैच में हमारा पलड़ा मजबूत हो सकता है।
अब देखने वाली बात होगी जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा तो पलड़ा किसका भारी रहेगा और नतीजा किसके पक्ष में जाएगा। टीम इंडिया ने ऐलान कर दिया है की इस फाइनल मुकाबले में कौन- कौन से खिलाड़ी इंग्लैंड जाएंगे वहीं इस मैच से पहले कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है जिसका फायदा उनको टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जरूर मिलेगा। क्योंकि वहां जाकर 2 मैच खेलकर कीवी टीम की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी जो विराट कोहली के लिए चिंता का विषय है।