‘मुझसे भी भाषण में निकल जाते हैं गलत शब्द’ राहुल गाँधी के मामले में ये क्या बोले हिमंता सरमा ?

राहुल गाँधी की सांसदी जाने के बाद असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने भी निशान साधा है। सीएम हिमंता सरमा ने राहुल गाँधी को अहंकारी बताया है।

हिमंता सरमा ने कहा कि कोर्ट ने ओबीसी समुदाय के पक्ष में फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी संबोधन में गलत शब्द निकल जाते हैं, परन्तु मैं ऐसा होने पर माफी मांगता हूं। राहुल गांधी ने 5 साल में किसी से माफी नहीं मांगी। कोर्ट के आदेश के बाद भी माफी नहीं मांग रहे, ये उनका अहंकार है.

हिमंता सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को भारत सरकार ने अयोग्य नहीं ठहराया है। उन्हें न्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया है क्योंकि उन्होंने अपने भाषण में ओबीसी समुदाय के खिलाफ असंसदीय, मानहानिकारक शब्दों का प्रयोग किया था और न्यायालय के फैसले के परिणामस्वरूप उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है। यह एक न्यायिक प्रक्रिया है और इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है.

MUST READ