WPL FINAL:वॉन्ग और हैली मैथ्यूज की गेंदबाजी के सामने पस्त दिल्ली कैपिटल की बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच वूमेन्स प्रीमीयर लीग का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और दिल्ली कैपिटल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज आज मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाजी के सामने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से वॉन्ग ने 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा हैली मैथ्यूज ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 2 मेडन ओवर फेंकते हुए 5 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मेली केर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 सफलता हसिल की।
दिल्ली कैपिटल की टीम की ओर से कप्तान मैग लेनिंग ने सर्वाधिक 29 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिखा पांडे ने 17 गेंदों में 27 रन बनाए। अंत में राधा यादव ने भी 12 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल की टीम के एक वक्त पर 79 रनों पर 9 विकेट गिर गए थे। लेकिन राधा यादव और शिखा पांडे के बीच एक दमदार साझेदारी हुई और दिल्ली कैपिटल की टीम 131 रन तक पहुंच सकी।