विश्व विजेता कप्तान ने 2023 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को दी चेतावनी

साल 2023 का विश्व कप भारत में खेला जाना है। 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो रही है और पहले भारत वहां पर अपनी मजबूती को भांपेगा। और उसके बाद भारतीय टीम विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार भी नजर आएगी। लेकिन साल 1983 में भारत को पहली बार विश्व कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही साथ उन्होंने एक तरह से भारतीय टीम को चेतावनी भी दे डाली है।

विश्व कप से पहले भारतीय टीम को ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को आजमाना चाहिए:कपिल देव

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि वर्ल्ड कप बेहद नजदीक है और बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चोट के कारण या आराम के कारण लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है। क्या होगा अगर विश्व कप नजदीक आए और यह खिलाड़ी उसी दौरान घायल हो जाए। ऐसे में प्रत्येक खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए।

कपिल देव ने आगे कहा ” जो खिलाड़ी चोट के बाद वापस आए हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए। अगर वह खिलाड़ी फिट रहे तो उन्हें विश्व कप खिलाना चाहिए।

MUST READ