सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर विश्व कप विजेता कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज बेहद खराब रही। सूर्यकुमार यादव का गेंद और बल्ले से एक मुकाबले में संपर्क तक नहीं हो पाया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव तीन बार लगातार गोल्डन डक पर आउट हुए। अब इसी बीच भारतीय टीम को साल 1983 में विश्व कप विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
सूर्यकुमार यादव की संजू सैमसन से नहीं करनी चाहिए तुलना:कपिल देव
सूर्यकुमार यादव को लेकर कपिल देव ने एबीपी न्यूज़ पर बातचीत करते हुए कहा कि ” एक क्रिकेटर जिसने हमेशा अच्छा खेला है उसे ज्यादा मौके मिलेंगे। सूर्यकुमार यादव की तुलना संजू सैमसन से मत कीजिए। यह सही नहीं है। अगर संजू सैमसन बुरे फॉर्म में होते तब आप किसी और की बात करने लगते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला कर लिया है कि सूर्यकुमार यादव को मौके मिलने चाहिए तो उन्हें ज्यादा मौके मिलने चाहिए।