वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम का है बुरा हाल,देखें आंकड़े

साल 2019 में 50 ओवरों का विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम साल 2016 के बाद से ही वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अगर पिछले 9 वनडे मुकाबलों की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम का बुरा हाल है। इंग्लैंड की टीम ने पिछले 9 वनडे मुकाबलों में केवल 2 में ही जीत हासिल की है और अन्य 7 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने एक जीता हुआ मुकाबला गवा दिया।

हाल ही में टी-20 विश्व कप की चैंपियन बनी है इंग्लैंड की टीम, लेकिन वनडे में नहीं चल पा रहा है वो तरीका

इंग्लैंड के टीम की बात की जाए तो हाल ही में अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम जॉस बटलर की कप्तानी में चैंपियन बनी है। वहीं ओइन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 का विश्व कप जीता था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड की टीम शायद अपना ही बनाया हुआ वनडे क्रिकेट खेलने का फार्मूला भूलती हुई नजर आ रही है। क्योंकि कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 298 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम का स्कोर एक वक्त पर बिना किसी नुकसान के 146 रन था। लेकिन अंत में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 21 रनों से मुकाबला हरा दिया।

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में 50 ओवरों का विश्व कप खेला जाना है और इंग्लैंड की टीम किस तरह से अपना 50 ओवरों का खिताब बचाने उतरेगी यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। क्योंकि इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह कहीं ना कहीं अपना ही फॉर्मूला भूलते नजर आ रहे हैं।

MUST READ