आयरलैंड से जीते, अब एशिया कप पर निगाहें.. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चमके

जब चंद्रयान 3 चंद्रमा की सतह पर उतर रहा था, उसी दौरान बुधवार को भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। भारत ने चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर उतरने और सीरीज जीतने का जश्न एक साथ मनाया। टीम ने तीन मैच की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई में खेलते हुए भारत ने ये सीरीज जीती है। अब भारतीय टीम एशिया कप की तैयारियों में जुट गई है, जहां उसका सामना पाकिस्तान, श्रीलंका, बांगलादेश जैसी टीमों के साथ होना है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत का मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान से होना है।

बुमराह-कृष्णा, यशस्वी, रुतुराज और रिंकू ने किया प्रभावित
चोट के बाद वापसी कर रहे दो तेज गेंदबाजों बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने धारदार गेंदबाजी की। दोनों ने दो मैच में चार-चार विकेट चटकाए। विश्व कप को देखते हुए बुमराह की फॉर्म और फिटनेस भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वहीं आयरलैंड में खेले युवा खिलाडिय़ों को अब अगले महीने चीन में होने वाले एशिया कप की तैयारी का मौका और अनुभव मिल गया है। चीन में टीम की कप्तानी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को दो मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने रविवार को भारत की जीत में अर्धशतक जड़ा था। आईपीएल सनसनी रिंकू सिंह ने अपनी एकमात्र पारी में तेजतर्रार पारी खेली।

MUST READ