एशिया कप के फाइनल मुकाबले में क्या बारिश बनेगी विलन? जाने कैसा रहेगा मौसम

भारत और श्रीलंका की टीम के बीच आज कोलंबो के मैदान पर एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला विश्व कप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि जो भी टीम फाइनल मुकाबला जीतेगी वो विश्व कप में एक अलग ही तरह के आत्मविश्वास के साथ जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें फाइनल जीतने के लिए पूरा दमखम लगाएंगी।

ऐसे में इस रिपोर्ट में हम आपको यह बताने वाले हैं कि क्या एशिया कप के मुकाबले में भी जिस तरह से एशिया कप में लगातार बारिश का साया रहा है तो क्या फाइनल मुकाबले में भी इसी तरह की स्थितियां बनी रहेगी या फिर मौसम खुला रहेगा। इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं।

दरअसल एशिया कप के फाइनल मुकाबले में अगर बारिश आज के दिन का खेल खराब करती है तो फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यानी भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए जिस तरह से रिजर्व डे रखा गया था फाइनल मुकाबले के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि कोलंबो के मौसम की बात की जाए तो कोलंबो में अच्छी खासी धूप निकली हुई है ऐसे में बारिश की उम्मीद फिलहाल कम है। लेकिन श्रीलंका में कभी भी बारिश हो सकती है यह हमने पूरे एशिया कप में देखा है।

MUST READ