हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए नहीं बंद करूँगा लड़ना, राहुल गाँधी बोले – आखिर क्या है पीएम मोदी-अडानी के बीच रिश्ता ?
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी सदन से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद पहले बार मीडिया को सम्बोधित कर रहे हैं। राहुल गाँधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर हमलो की बौछार कर दी है। राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने आप सभी से काफी बार बोला है कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। और इसके हमें हर रोज नए नए उदाहरण मिल रहे हैं। राहुल ने कहा कि में एक ही सवाल पूछा था। अडानी की शेल कंपनियां है उसमे किसी ने 20 हजार करोड़ रूपये निवेश किये। वो अडानी जी का पैसा नहीं है। सवाल यह है कि ये जो 20 हजार करोड़ रूपये हैं ये किसके हैं। मैंने संसद में सबूत के साथ जो मैंने मीडिया रिपोर्ट से निकाला। अडानी और पीएम मोदी के रिश्ते के बारे में बोला। ये रिश्ता नया नहीं है ये पुराना है।
राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने हवाई जहाज की फोटो दिखाई जिसमे नरेंद्र मोदी अपने दोस्त के साथ आराम से बैठे हुए थे। मैंने स्पीकर को चिट्ठी लिखी और कहा कि एयरपोर्ट अडानी को नियम बदलकर दिए गए हैं। मेरे बारे में मंत्रियो ने संसद में झूठ बोला कि में विदेशी ताकतों से मदद मांगी। मैंने स्पीकर से जाकर कहा कि सदन का नियम है कि अगर किसी सदस्य पर आरोप लगाए जाते हैं तो उसका जवाब देना उसका हक होता है। मैंने चिट्ठी लिखी लेकिन जवाब नहीं आया।
राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने स्पीकर से पूछा कि आप मुझे बोलने क्यों नहीं दे रहे है। इस पर स्पीकर मुस्कुराये और कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता। राहुल ने कहा कि मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूँगा। मुझे इन लोगो से कोई डर नहीं लगता। अगर ये सोचे कि मुझे अयोग्य घोषित करके, डराकर जेल में बंद कर सकते हैं। तो मैं नहीं डरूंगा। मैं हिन्दुतान के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूँगा।