क्या भारत की T20 टीम में होगी कोहली की वापसी?
आईपीएल खत्म होने को आया है अब केवल क्वालीफायर और फाइनल मुकाबला ही बाकी रह गया है। आईपीएल 2023 में भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें विराट कोहली अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। विराट कोहली ने तो इस आईपीएल में 638 रन बना डाले और एक तरह से उन आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया जो विराट कोहली की T20 बल्लेबाजी पर सवालिया निशान उठाते थे।
लेकिन सवाल यही है कि विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के बाद क्या भारत की T20 टीम में विराट कोहली की वापसी हो सकती है? तो इसी को लेकर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल जिस अंदाज में विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में बल्लेबाजी की है उसने सभी के मुंह बंद कर दिए हैं। क्योंकि विराट कोहली का स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है और विराट कोहली ने आईपीएल में लगातार दो शतक भी जड़े हैं। इसी को लेकर स्पोर्टस्तक पर सुनील गावस्कर से विराट कोहली की भारत की T20 टीम में जगह को लेकर सवाल किया गया। जिस पर सुनील गावस्कर ने अपना जवाब दिया है।
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर कहा कि ” अगले साल t20 विश्व कप होना है और उससे पहले आईपीएल होगा। विराट कोहली ने इस साल दमदार प्रदर्शन किया है और अगर वह अगले साल भी आईपीएल में इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो फिर उन्हें टीम इंडिया में चुना जाना चाहिए। अगर अगले एक-दो महीने में भारत कोई T20 सीरीज खेलती है तो मौजूदा फॉर्म को देखते हुए विराट कोहली मेरी टीम में होंगे।