इंग्लैंड दौरे पर क्या ड्यूक गेंद का तोड़ निकाल पाएंगे भारतीय बल्लेबाज

Liberal Sports Desk :भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जाहिर सी बात है एक लंबा दौरा है और भारतीय बल्लेबाजी बनाम इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी के बीच यह सीरीज को देखा जा रहा है ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए जो एक समस्या इस दौरे पर उत्पन्न हो सकती है वह है इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से स्विंग गेंदबाजी ।

भारतीय बल्लेबाज बनाम ड्यूक गेंद

हर देशों में अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल किया जाता है जो सख्त होता है ऐसे में बल्लेबाजी शुरुआती समय के बाद आसान हो जाती है लेकिन इंग्लैंड में ज्यादातर ओवरकास्ट कंडीशन में ड्यूक गेंद को संभाल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। भारत के सामने इंग्लैंड में इसी गेंद को संभालने की कड़ी चुनौती रहेगी।

क्या विराट कोहली के पास होगा ड्यूक गेंद का जवाब

भारत के इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाजी की बात की जाए तो विराट कोहली पर दोहरी जिम्मेदारी होगी क्योंकि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर इससे पहले भी रन बना चुके हैं ऐसे में उन पर यह जिम्मेदारी रहेगी कि अपने ऊपर अधिक जिम्मेदारी लेकर दूसरे बल्लेबाजों से दबाव कम करें ऐसे में ड्यूक गेंद से विराट कोहली स्विंग गेंदबाजी को कैसे खेलते हैं यह देखना भी दिलचस्प होगा

भारतीय बल्लेबाज बनाम इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी

इस सीरीज को भारतीय बल्लेबाजी बनाम इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी के रूप में भी देखा जा रहा है जाहिर सी बात है इंग्लैंड के पास ऐसी तेज गेंदबाजी है जो भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकती है बात की जाए तो उनके पास 500 से अधिक विकेट लेने वाले दो विश्वस्तरीय गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जो कि लंबे अरसे से इंग्लैंड के लिए जीत दिलाते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में भारत के लिए यह सीरिज बेहद कठिन परीक्षा से होकर गुजरने वाली है।

MUST READ