Wi vs sa 4th t 20 : साउथ अफ्रीका को सीरीज जीतने के लिए बनाने होंगें 168 रन
Liberal sports desk :वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच ग्रेनेडा के ग्राउंड में 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमे वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 168 रनों का लक्ष्य दिया है ।
मैच जीते तो सीरीज साउथ अफ्रीका की : वेस्टइंडीज के 168 रनों के जवाब में अगर साउथ अफ्रीका यह लक्ष्य हासिल कर लेता है तो वह 5 मैचों की टी 20 सीरीज भी अपने नाम कर लेगा
सीरीज बराबर करने के लिए वेस्टइंडीज का जीतना जरूरी: वेस्टइंडीज को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो हर हाल में साउथ अफ्रीका को हराना होगा,
कायरन पोलार्ड की आतिशी पारी:चौथे टी 20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी आयी वेस्टइंडीज को सिंमन्स ने तेज तर्रार शुरुआत दिलाई लेकिन 10वे ओवर तक आते आते वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गयी।
पोलार्ड ने संकट से उबारा: वेस्टइंडीज की संकट में फंसी टीम को कप्तान कायरन पोलार्ड ने अपनी मात्र25 गेंदों में 51 रनों की आतिशी पारी khelkr उबारा जिसमे पोलार्ड के बल्ले से रबाडा के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर 3 छक्के भी लगाए ।