कॉमेंट्री छोड़ क्यों नाचने लगे सुनील गावस्कर और आशीष नेहरा, जानिए वजह

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है कमेंट्री पैनल में सुनील गावस्कर अजय जडेजा आशीष नेहरा सहित भारत के कई दिग्गज इस मुकाबले में कॉमेंट्री कर रहे हैं लेकिन अचानक ही मैच के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने मिला जब सुनील गावस्कर और आशीष नेहरा कॉमेंट्री छोड़ें नाचने लगे और सुनील गावस्कर नाचते हुए गाना गाने लगे।

नीरज चोपड़ा की जीत के बाद नाचे दिग्गज

दरअसल नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था। उसी बीच यह खबर आई कि टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। जैसे ही यह खबर सुनील गावस्कर आशीष नेहरा सहित कई अन्य भारतीय दिग्गज सितारों को मिली तो उन्होंने कॉमेंट्री छोड़कर नाचना शुरू कर दिया इस बीच सुनील गावस्कर बेहद उत्साहित नजर आए। जिसका वीडियो सामने आया है।

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती गाते हुए नजर आए सुनील गावस्कर

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने जब यह देखा कि नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत लिया है उसके बाद सुनील गावस्कर खुशी में इतने ज्यादा मशगूल हो गए कि वे गाना ही गाने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हुआ है

MUST READ