कटरीना के साथ आखिर क्यों काम नहीं कर रहे विक्की,एक्टर ने खुद बता दी ये बड़ी वजह
बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में एक कैट और विकी को हर कोई एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है। ऑफ स्क्रीन तो इस कपल की केमिस्ट्री किसी से नहीं छिपी है। लेकिन शादी के बाद से ये अबतक एक साथ बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ सका है। हालाँकि अब खुद विक्की कौशल ने इस सवाल का जवाब दिया है कि वो क्या वजह है जिसके चलते दोनों एक साथ काम नहीं कर रहे हैं।
अपकमिंग फिल्म को लेकर बिजी हैं एक्टर
दरअसल बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ 2017 की मिस वर्ल्ड’ मानुषी छिल्लर’ भी अहम किरदार में नजर आने वाली है। मूवी में विक्की ने ‘भजन कुमार’ का किरदार प्ले किया है। इसी बीच एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान विक्की ने कटरीना के साथ काम करने को लेकर जवाब दिया है।
विक्की ने बताई वजह
दरअसल जब विक्की से सवाल पूछा गया कि वो अपनी पत्नी कटरीना कैफ के साथ सिल्वर स्क्रीन कब शेयर करते दिखेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, मैं और कटरीना किसी अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं, किसी ऐसे चीज की जिसके साथ हम दोनों जुड़ सकें। हम दोनों किसी ऐसे फिल्म या प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करेंगे जो हमें वास्तव में पसंद आएंगी और सबसे अलग होगी।यानी कि एक शानदार प्रोजेक्ट के मिलते ही दोनों एक साथ बॉलीवुड में धमाल मचाते नजर आएंगे।