बीच दौरे से इन दो खिलाड़ियों को इंग्लैंड बुलाने पर क्यों मच रहा है बवाल
Liberal Sports Desk :भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है वहीं भारत की दूसरी टीम श्रीलंका के दौरे पर पहुंच चुकी है और अभ्यास भी शुरू कर दिया है लेकिन सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट में इस समय एक खबर बहुत ही तेजी से सुर्खियों में आ रही है और वह है टीम मैनेजमेंट जो कि श्रीलंका से पृथ्वी शॉ और देवदत्त पाडिकल को स्टैंड बाय ओपनर इंग्लैंड बुलाना चाह रहा है
क्यों मच रहा है बवाल?
चलिए अब आखिर इस पर बात करते हैं कि आखिर पृथ्वी शॉ और देवदत्त पाडिकल को टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड दौरे पर क्यों बुलाना चाह रहा है जबकि भारत के पास पहले से ही मयंक अग्रवाल केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरण ओपनर के तौर पर मौजूद है तो फिर पृथ्वी शॉ और पाडिकल को टीम मैनेजमेंट क्यों बुलाना चाह रहा है
क्या टीम मैनेजमेंट को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर नहीं है भरोसा
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या टीम मैनेजमेंट को बतौर ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर भरोसा नहीं है अगर ऐसा था तो फिर अभिमन्यु ईश्वरण को तीसरे ओपनर के तौर पर क्यों रखा गया सवाल कई उठ रहे हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट अब अपने ही सवालों के घेरे में फंसता जा रहा है।