राहुल गाँधी ने क्यों कहा वे अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगली बार लेकर आयंगे गैस सिलेंडर ? जानिए वजह …

देश में घरेलु गैस सिलेंडर के दाम हर महीने बढ़ रहे हैं। बीते दिन 1 सितम्बर को घरेलु गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर 25 रूपये का इजाफा कर दिया गया जिसके बाद विपक्ष सरकार को घेरने मैदान में उतर गया।बुधवार शाम कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर एक के बाद एक हमले किये और इन हमलो के बाद से ही सुर्खियों में हर ओर गैस सिलेंडर की ही चर्चा देखने को मिल रही है।

राहुल गाँधी ने बीते दिन जहाँ गैस सिलेंडर ,डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर जीडीपी की नई परिभाषा ही रच दी तो वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार जब वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आएंगे तो गैस सिलेंडर अपने साथ लेकर आएंगे। दरअसल जब राहुल गाँधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो उनके सम्बोधन शुरू करने से पहले ही एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछ लिया। जिसके जवाब में राहुल ने अगली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में गैस सिलेंडर लेकर आने की बात कह दी।

राहुल गाँधी से एक महिला पत्रकार ने कहा कि ‘हमे लगा आप गैस सिलेंडर अपने साथ रखकर सम्बोधित करेंगे’ महिला पत्रकार को इसपर जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि तुम्हे लगा मैं यहाँ गैस सिलेंडर लेकर आ रहा होऊंगा ,यह एक अच्छा विचार है शायद अगली बार ऐसा करूँ। इसके बाद राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी।

अब राहुल गाँधी ऐसा करेंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन जिस अंदाज से राहुल गाँधी लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं ऐसे में संभव है की देश में घरेलु गैस के बढ़ते हुए दामों के विरोध में अगली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में गैस सिलेंडर के साथ पत्रकारों को सम्बोधित करते नजर आ सकते हैं।पहले भी ऐसा देखा गया है जब पेट्रोल की कीमतों के विरोध में राहुल साइकिल चलते नजर आएं हैं तो किसानो के समर्थन में ट्रैक्टर ऐसे में गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर जल्द ही राहुल गाँधी को गैस सिलेंडरों के साथ भी देखा जा सकता है।

MUST READ