पंजाब के सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी ने क्यों कहा ‘इवेंट खत्म’ !
कांग्रेस के लिए इस वक्त पंजाब को लेकर सबसे बड़ी मुश्किल खड़ी हुई है विधानसभा चुनाव पंजाब अगले साल होने हैं लेकिन उससे पहले ही पंजाब में कांग्रेस के सामने संकट की घड़ी आ खड़ी हुई है। पंजाब के अगले मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस आलाकमान फजीहत में पड़ा हुआ है। सभी की नजरें इस वक्त पंजाब के सियासी चक्रव्यूह में टिकी हुई है।
लेकिन इन सब से दूर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसी अलग ही राग को अलापने में लगे हुए हैं। रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया इसमें उन्होंने लिखा कि ‘इवेंट खत्म’। यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया जब हर किसी की निगाहें पंजाब कांग्रेस के मसले पर टिकी हुई है और कांग्रेस आलाकमान की प्रतिक्रिया का सभी इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस इवेंट खत्म ट्वीट का संबंध पंजाब के संकट से नहीं बल्कि मोदी सरकार से हैं।
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा विशेष टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित करवा कर 1 दिन में सर्वाधिक 2.1 करोड़ लोगों को टीका लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि टीकाकरण के इस रिकॉर्ड से एक राजनीतिक पार्टी को बुखार आ गई है।
पीएम मोदी के इसी तंज का पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने रविवार को यह ट्वीट किया इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने कोरोना टीकाकरण की रफ्तार का एक ग्राफ भी शेयर किया। जिसमें 17 सितंबर को सबसे ज्यादा टीकाकरण दिखाया जा रहा है वहीं बाकी दिन टीकाकरण की रफ्तार बेहद कम नजर आ रही है। इसी ग्राफ के साथ राहुल गांधी ने लिखा कि इवेंट खत्म। इस ट्वीट के जरिए राहुल गांधी सरकार पर निशाना साधते हुए कहना चाह रहे हैं कि भले ही सरकार ने 1 दिन प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया हो लेकिन बाकी दिन हो टीकाकरण की रफ्तार ठीक वैसे ही मंद पड़ी हुई है।