आईपीएल के सितारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्यों हुए फेल?
Liberal Sports Desk :श्रीलंका ने गुरुवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम में युवा सितारे शामिल थे। वही युवा सितारे जो आईपीएल में अपनी टीमों के लिए मैच विनर की भूमिका निभाते हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह युवा खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए।
आईपीएल के सितारे फिरकी के सामने हुए फेल
आईपीएल युवा सितारों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाते हैं। भारत के कुछ युवा खिलाड़ियों ने भी यही किया उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और उस प्रदर्शन के बल पर श्रीलंका जा रही भारतीय टीम में जगह बनाई। लेकिन यह आईपीएल के सितारे श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के फिरकी गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। ऐसे में इनके ऊपर यह सवाल भी उठ गया है की इन आईपीएल के सितारों को अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर साबित होने के लिए वक्त लगेगा।
श्रीलंका सीरीज में बहुत कुछ सिखा दिया इन युवा खिलाड़ियों को
भारत की टीम जब श्रीलंका जा रही थी तब सभी खेल प्रेमियों को यह उम्मीद रही होगी कि यह युवा खिलाड़ी श्रीलंका की इस टीम को बड़ी ही आसानी से मात दे देंगे। लेकिन कहानी कुछ उलट ही साबित हुई। श्रीलंका की संघर्ष करती टीम ने आखिरकार युवा सितारों से सजी भारतीय टीम को टी-20 श्रृंखला में हराते हुए शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम में वही युवा खिलाड़ी खेल रहे थे जो आगे जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करते भी नजर आएंगे। लेकिन ये युवा सितारे अभी अपने आप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित करने में नाकाम साबित हुए।