ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोकने के बाद क्यों रोने लगे थे एलिस्टर कुक?
कोई भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर घरेलू क्रिकेट हो जब वो शतक या दोहरा शतक लगाता है तो वह खुशी से झूम उठता है और जश्न मनाता है। लेकिन इंग्लैंड की टीम के पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कुक ने एक ऐसा खुलासा किया है जो काफी हैरान करने वाला है। दरअसल कुक ने बताया है कि जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक लगाया था तो वह रोने लगे थे और इसके पीछे क्या वजह थी उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है।
2017 एशेज सीरीज में जड़ा था दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच साल 2017 में एशेज सीरीज खेली जा रही थी और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इस टेस्ट मैच में एलिस्टर कुक ने जैसे ही शानदार शतक जड़ा तो उन्होंने तौलिया अपने सर पर रखा और 5 मिनट तक रोते रहे। दरअसल इसकी वजह यह है कि एलिस्टर कुक का फॉर्म कुछ खास नहीं चल रहा था और पिछली 10 पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं बना सके थे। जिसके बाद जैसे ही उन्होंने शतक जड़ा तो वो तौलिया सिर पर रख कर रोने लगे थे।