क्यों स्टार खिलाड़ियों के होने के बावजूद IPL का खिताब अब तक नहीं जीत पाई RCB,जाने सबसे बड़ी वजह
Liberal Sports Desk : 19 सितंबर से आईपीएल फेज 2 की शुरुआत होने वाली है एक बार फिर से आईपीएल में वही रोमांच दोबारा देखने मिलेगा जब टीमें आपस में एक दूसरे से टकराएंगी और जीत के लिए संघर्ष करती नजर आएंगी। आज इस आर्टिकल में हम आईपीएल की उस टीम के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने अभी तक आईपीएल का एक भी बार खिताब नहीं जीता है। लेकिन अगर उनकी टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो शायद ही आईपीएल के इतिहास में किसी टीम के पास इतने सारे स्टार खिलाड़ी एक ही टीम में मौजूद रहे हो और वो टीम है आईपीएल की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम जिसके पास क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद रहे हैं। फिर चाहे वह विराट कोहली हो एबी डिविलियर्स हो क्रिस गेल हो या फिर डेल स्टेन हो लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इन स्टार खिलाड़ियों के बावजूद बेंगलुरु की टीम आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।
बड़े मुकाबलों में एक साथ स्टार खिलाड़ियों का फेल हो जाना बनी है सबसे बड़ी वजह
जब हम चैलेंजर बेंगलुरु टीम की बात करते हैं तो हमारे जहन में सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है विराट कोहली आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है यह कहना भी गलत नहीं होगा कि मौजूदा दौर में विराट कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। वही अगर हम दूसरी ओर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में ही है। क्रिस गेल ने भी बेंगलुरु की टीम से लंबे समय तक आईपीएल खेला है फिर अगर बात विश्व के नंबर एक तेज गेंदबाज की करें जिनका नाम है डेल स्टेन। वह भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे हैं। इन स्टार खिलाड़ियों के बावजूद आखिर ऐसी क्या वजह है कि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम अब तक आईपीएल का खिताब एक भी बार नहीं जीत पाई है इसकी सबसे बड़ी वजह है बड़े मैचों में एक साथ स्टार खिलाड़ियों का फेल हो जाना।
केवल स्टार खिलाड़ियों पर ही निर्भर होना हर बार पड़ा है आरसीबी को महंगा
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में हर सीजन में स्टार खिलाड़ी मौजूद रहे हैं। फिर चाहे वह रॉस टेलर हो। जैक कैलिस हो यह वह बड़े नाम हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक अलग ही नाम बनाया है। लेकिन आखिर इन सभी खिलाड़ियों के बाद भी बेंगलुरु की टीम खिताब नहीं जीत पाई है इसकी सबसे बड़ी यह है कि यह टीम केवल स्टार खिलाड़ियों पर ही निर्भर है। जबकि अगर हम आईपीएल के अन्य टीमों की बात करें जिनमें छोटे छोटे खिलाड़ी भी छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाकर टीम की जीत में योगदान देते हैं। लेकिन आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में छोटे खिलाड़ियों का प्रदर्शन उस तरह से नहीं आंका जाता जिस तरह से स्टार खिलाड़ियों का आंका जाता हैं।