संसद पहुंची हेमा मालिनी से अकाली दल के नेताओं ने क्यों कहा ‘किसानों के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद’ , जानिए वजह

नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार विपक्ष के द्वारा कृषि कानूनों और सरकार का विरोध किया जा रहा है चाहे सदन के भीतर हो या बाहर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन विपक्ष के नेताओं के द्वारा जारी है। वहीं दिल्ली के जंतर मंतर में भी किसानों के द्वारा नए कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है इसी बीच मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी जैसे ही सदन पहुंची अकाली दल के नेताओं ने उन्हें गेहूं की बाली थमा दी और किसानों के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद दे दिया।

दरअसल मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान संसद के बाहर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए अकाली दल और बसपा के नेताओं के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था जहां आने जाने वाले वाले हर सांसदों को गेहूं की बाली सौंप रहे थे।

अकाली दल और बसपा के नेताओं का प्रदर्शन जारी ही था कि तभी वहां भाजपा की सांसद हेमा मालिनी पहुंची हेमा मालिनी के पहुंचते ही अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने हेमा मालिनी को गेहूं की बाली दे दी।इससे पहले की हेमा मालिनी कुछ समझ पाती नए कृषि कानून का विरोध कर रहे बसपा और अकाली दल के सांसदों ने हेमा मालिनी को किसानों के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद दे दिया। जैसे ही हेमा मालिनी ने अपने हाथ में गेहूं की बाली ली अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने वह पोस्टर उनकी ओर कर दी जिसमें लिखा हुआ था ‘चलो अन्नदाता के साथ खड़े हो’।और कहा ‘हेमा जी किसानों के साथ खड़ी हैं’। हालांकि इस पर हेमा मालिनी मुस्कुराते हुए नजर आयी और हरसिमरत कौर से कुछ कहते हुए आगे बढ़ गयी।इसके बाद भी अकाली दल और बसपा नेताओ का प्रदर्शन जारी रहा ।

MUST READ