कौन होगा भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का विजेता जानिए क्या होगा फैसला

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच आज से शुरू होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है। लेकिन लगातार जो भी बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मीटिंग हो रही है उसमें भी अभी इस बात का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है कि यह सीरीज का विजेता किसे घोषित किया जाए क्योंकि ना ही बीसीसीआई और ना ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई भी आधिकारिक तौर पर फैसला विजेता को लेकर नहीं आया है। केवल ऊपरी बयान बाजी ही सुनाई पड़ रही है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि भारत 2-1 से सीरीज में आगे है तो फिर विजेता भारतीय टीम को घोषित क्यों नहीं किया जा रहा है।

दरअसल सुबह से जो बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच मीटिंग चल रही है उसमें कई पहलुओं पर बात की गई। कई पहलुओं पर बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि इस टेस्ट मैच को रीशेड्यूल किया जाए लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का आधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन कहीं ना कहीं यह कहना है कि रीशेड्यूल तो नहीं किया जाएगा और अगर भारतीय टीम जो अगले साल इंग्लैंड में तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने आ रही रही है वहां पर एक टेस्ट मैच को अलग से खेल लिया जाए। या तो फिर इस टेस्ट मैच की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया। जाए लेकिन अभी तक ना ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और ना ही बीसीसीआई की तरफ से कोई भी अधिकारिक तौर पर बयान नहीं आया है ऐसे में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर सीरीज का विजेता कौन होगा।

MUST READ