नितिन गडकरी ने आखिर किस पर कसा तंज ? कहा -मुख्यमंत्री इसलिए दुखी हैं कि पता नही कब तक पद रहे..

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने की चाहत रखने वालों पर चुटकी ली है। एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने पद की चाहत रखने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल हर कोई दुखी है। विधायक से लेकर मंत्री और मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान के जयपुर में विधानसभा परिसर में आयोजित संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं विषय पर कार्यशाला में सम्मिलित होने पहुंचे थे इस कार्यक्रम में उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान नितिन गडकरी ने पद की चाहत रखने वाले नेताओं पर बिना नाम लिए ही तंज कस दिया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब अपने संबोधन का समापन करने लगे तब उन्होंने कहा कि आज के दौर में समस्याएं सबके साथ हैं। हर कोई भी दुखी है। विधायक इसलिए दुखी हैं क्योंकि वह मंत्री नहीं बन पाए। और अगर मंत्री बन जाते हैं तो इसलिए दुखी हैं कि उन्हें कोई अच्छा विभाग नहीं मिला। और यदि अच्छे विभाग के मंत्री बन जाते हैं तो इस बात का दुख रह जाता है कि वे मुख्यमंत्री नहीं बन पाए। नितिन गडकरी ने कहा कि और मुख्यमंत्री इसलिए दुखी हैं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं है कि वह कब तक पद पर रहेंगे।

सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने इस संबोधन हालांकि इस दौरान किसी भी पार्टी या नेता का नाम तो नहीं लिया लेकिन वर्तमान हालात देखा जाए तो एक दिन पहले ही गुजरात में नए मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल ने शपथ ली है वहीं बीते कुछ महीनों में भाजपा के कुल पांच मुख्यमंत्री बदले गए हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहीं ना कहीं बिना नाम लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं पर तंज कसा है। बता दें कि गुजरात में भूपेंद्र पटेल के सीएम बनाए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी की खबरें भी सामने आई थी और कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री न बन पाने का उनका दर्द भी छलका था। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का यह तंज उनकी ही पार्टी के नेताओं के लिए नजर आ रहा है।

MUST READ